कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज कॉंग्रेस जनो ने जिलाधिकारी से उनके आवास पर भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन दिया । जिसमें हज़ारों मजदूरों को सही सलामत उनके घर तक पहुंचाने के लिए काँग्रेस पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर खड़ी की गई बसों को तत्काल अनुमति देने मांग की गई है । ज्ञापन में मुख्यमंत्री से कहा गया है कि कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी उनका ध्यान काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा उन्हें लिखे उस पत्र की ओर आकर्षित करना चाहती है जिसमें प्रियंका गांधी ने उन्हें लिखा है कि भूखे प्यासे सैकड़ों हज़ारों किलोमीटर पैदल चल कर आये प्रवासी मजदूर अभी भी हज़ारों की संख्या में उत्तर प्रदेश की विभिन्न सीमाओं पर खड़े हैं । इन मजदूरों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार को करनी थी जो उसके द्वारा नहीं की गई । राज्य सरकार द्वारा मजदूरों को उनकी घर वापसी की कोई व्यवस्था न किये जाने से आहत प्रियंका गांधी द्वारा बसों की व्यवस्था स्वयं कर दी गई है।ज्ञापन में यह भी कहा गया है उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर खड़े हज़ारों मजदूरों के लिए प्रियंका गांधी की पहल पर काँग्रेस पार्टी ने अपने खर्च पर 1हजार बसों की व्यवस्था कर दी है।यह बसें उत्तर प्रदेश की सभी सीमाओं पर लाकर खड़ी कर दी गई हैं।लेकिन मुख्यमंत्री काँग्रेस पार्टी से अपने राजनीतिक विद्वेष वश इन बसों के संचालन की अनुमति नहीं दे रहे हैं।ज्ञापन में कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि 22 मार्च से लगातार सड़क हादसों का शिकार बन रहे भूखे प्यासे बेबस और लाचार मजदूरों के हित में तत्काल निर्णय लें।कानपुर कॉंग्रेस ने मुख्यमंत्री से यह भी कहा है कि अपनी हठधर्मी व कॉंग्रेस पार्टी से अपना राजनीतिक विद्वेष त्याग कर उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर काँग्रेस पार्टी द्वारा लाकर खड़ी की गईं 1000 बसों के संचालन की अनुमति तत्काल प्रदान करें. ताकि सभी मजदूर भाई बहिन अपने अपने घरों को सही सलामत पहुँच जाएं ।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपने के अवसर पर अग्निहोत्री के साथ इकबाल अहमद,अशोक धानविक,राजीव द्विवेदी,अभिनव भट्ट,तुफेल अहमद खां,संदीप चौधरी साथ थे।
Leave a Reply