कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने वर्चुअल बैठक में राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश में कानपुर के युवा अधिवक्ता अनुराग पांडे के निर्वाचित होने पर दी बधाई, जीत से अधिवक्ताओं में खुशी की लहर ।
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की वर्चुअल बैठक में बोलते हुए संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारे कानपुर के युवा अधिवक्ता अनुराग पांडे जो कि कानपुर महापौर प्रमिला पांडे के सुपुत्र है जिन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत दयानंद विधि महाविद्यालय से विधि की शिक्षा प्राप्त कर कानपुर में वकालत करना शुरू किया और फिर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी कार्य शुरू किया वर्तमान में कानपुर एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट दोनों की वकालत कर रहे हैं वकालत की शुरुआत से ही वह अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं के लिए निरंतर संघर्षरत रहे । राज्य विधिज्ञ परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा सदस्य वी के श्रीवास्तव के निधन से रिक्त सीट के चुनाव में 25 वोटों में 14 वोट पाकर अनुराग पांडे निर्वाचित हुए । धीरज श्रीवास्तव 10 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे एक मत अवैध रहा । अनुराग पांडे की जीत से कानपुर के सभी अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है और युवा अधिवक्ता तो अत्यधिक उत्साहित है । देवेंद्र ढंग सचिव कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने कहां कि अनुराग पांडे की जीत से काफी लंबे समय बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में कानपुर के तीन सदस्य हो गए जिससे कानपुर के सभी अधिवक्ता गण अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है ।सभी ने नवनिर्वाचित अनुराग पांडे को फोन से बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया ।
बधाई देने वालों में विनय अवस्थी महामंत्री सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन बीएल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन शैलेश त्रिवेदी, राम आश्रय त्रिपाठी, मो कादिर खा, नमन गुप्ता, एस के सचान, आशुतोष शुक्ला, टीनू मोनू तिवारी, अम्बरीष मिश्रा, नवनीत पांडेय, समीर शुक्ला, विजय सागर, अनूप शुक्ला, संजीव कपूर, अंकुर गोयल, मोहित शुक्ला, के के यादव आदि रहे ।
Leave a Reply