मो.अनीस/आज़म महमूद
कानपुर । लॉक डाउन चल रहा है पुलिस सक्रिय है उस के बावजूद शराब तस्कर अपने काम मे लगे हुए हैं जिस कारण शराब की अवैध तस्करी और बिक्री चालू है । जिस का नतीजा आज देखने को मिला कानपुर के सजेती में जहरीली शराब पीने से दो की मौत हो गई तथा गांव के प्रधान सहित छह गंभीर हालत में हैलट में भर्ती है ।
लॉकडाउन में तस्कर आबकारी और पुलिस से मिलीभगत कर धड़ल्ले से मिलावटी शराब बेच रहे हैं । ये किसी से छिपा नहीं है । तस्कर से खरीदी जहरीली शराब पीने से घाटमपुर के मवई भच्छन गांव में स्वास्थ्यकर्मी और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है । गांव के प्रधान सहित छह गंभीर हालत में हैलट में भर्ती हैं गांव का ट्रक ड्राइवर अनूप सचान (32) शुक्रवार को घाटमपुर कस्बा बाल कटवाने गया था। वहां से देर शाम शराब लेकर लौटा । गांव के प्रधान रणधीर यादव, पूर्व प्रधान विपिन सचान के बेटे फतेहपुर के अमौली में स्वास्थ्यकर्मी अंकित सचान (30) और गांव के रमन सचान, प्रिंस सचान,पुत्तन यादव,विवेक शर्मा व लालजी ने एक साथ शराब पी। देर रात ही सभी शराब पीनेवालों की हालत खराब होने पर परिजन और ग्रामीण आननफानन सीएचसी ले गए,जहां से गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया। शनिवार को अनूप और अंकित की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों के मौत की जानकारी गांव पहुंची तो हड़कंप मच गया। हैलट में भर्ती प्रधान सहित छह लोगों की हालत गंभीर बनी है। डीआईजी अनंतदेव ने बताया कि लॉकडाउन की बंदी में शराब कहां से लाई गई थी। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है उन्होंने दो लोगो की मौत की पुष्टि की है ।
Leave a Reply