कानपुर । करोना महामारी में एक तरफ जहां लोगों को स्वास्थ की समस्या हो रही वाह उन्हें आर्थिक मदद की भी आवश्यकता पड़ रही है । बताते हुए ग्लानि हो रही है कि जो कार्य जनता के लिए सरकार को करना चाहिए वो कार्य कानपुर क्वीेर फाउंडेशन जैसी संस्था कर रही हैं ये संस्था लोगों को 1500 रूपए देकर उनकी आर्थिक स्थति में सहायता प्रदान कर रही हैं जिससे जनता के सामने प्रतिपल आने वाली समस्याओं का निवारण भी हो रहा है और कानपुर क्वीर फाउंडेशन जैसे संस्था लोगों की मदद करने में भी सक्षम हो रही है । इस संस्था के संस्थापक अनुज पांडेय और को सह संयोजक अहसन अंसारी है इन्होंने बताया कि इस कठिन समय में जहां लोगों को स्वास्थ्य की समस्या हो रही है वहा उन्हें धनराशि की भी आवश्यकता पड़ रही है लोगों का रोजगार छूट जाने के कारण उनकी जमा पूजी ही वो इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे उन्हें आर्थिक तंगी जैसे संकटों से भी सामना करना पड़ रहा है । इसीलिए हम लोगों ने मिलकर ये विचार किया कि जनता को 1500 रूपए की धनराशि वितरित कर उनकी मदद कर सके और उनकी स्वास्थ जैसी समस्याओं का भी निवारण हमारी संस्था द्वारा करवाया जा रहा है । जिससे लोगों को उचित एवं व्यवस्थित ढंग से इलाज मिल रहा है और लोग ठीक भी ही रहे हैं सब का स्वास्थ सब का साथ यहीं कानपुर क्वीर फाउंडेशन का कहना हैं ।
संपर्क सूत्र
अनुज पाण्डेय 8707317467
मोहम्मद शान 7007832729
Leave a Reply