
आगामी महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु शुक्ल ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी कि इस महाकुंभ के लिए 175 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ को देखते हुए किया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को आसान बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने प्लेटफॉर्म तक पहुंचने और अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। साथ ही, स्नान पर्व के दौरान खानपान की बेहतर व्यवस्था, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ और सिविल फोर्स की टीमें तैनात रहेंगी।
सुविधाओं को और प्रभावी बनाने के लिए एक खास एप की सुविधा
हिमांशु शुक्ल ने बताया कि महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप लॉन्च किया जाएगा। इस एप के माध्यम से यात्रियों को सभी जरूरी जानकारियां और सहायता आसानी से उपलब्ध होंगी।
रेलवे का उद्देश्य है कि महाकुंभ के दौरान हर श्रद्धालु को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके। अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि आयोजन के दौरान सभी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा।
Leave a Reply