

शाह मोहम्मद
कानपुर । शहर की जनता के साथ विश्वासपूर्ण और अपनेपन के रिश्ते को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य के साथ कानपुर मेट्रो, अपने स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार के आयोजन कराता रहता है। इसी कड़ी में, मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर कल दिनांक- 12 मार्च, 2023 से ‘बुकलैंड फ़ेयर’ पुस्तक मेले की शुरूआत होने जा रही है, जो कि 10 अप्रैल, 2023 तक चलेगा। पूर्व में आयोजित पुस्तक मेलों की सफलता और यात्रियों की ओर से मिले प्रोत्साहन के फलस्वरूप, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी), क्यूवर पब्लिकेशन्स के साथ मिलकर इस एक माह लंबे पुस्तक मेले का आयोजन करा रहा है।
मोतीझील मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार संख्या-2 पर यह मेला लगेगा, जिसमें साहित्य, दर्शन, विज्ञान, देशभक्ति, आध्यात्मिक, पौराणिक, इतिहास, संस्कृति एवं धर्म आदि विविध विषयों पर पुस्तकें उपलब्ध होंगी, जिन्हें यात्री/ग्राहक मुद्रित मूल्य पर 50% तक की छूट के साथ ख़रीद सकेंगे। मेले में, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त चर चुकीं प्रतिष्ठित पुस्तकें जैसे कि बुकर प्राइज़ से सम्मानित उपन्यास ‘रेत समाधि’; बच्चों के ज्ञानवर्धन एवं मनोरंजन से जुड़े विषयों पर पुस्तकें और प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि महत्वपूर्ण पुस्तकें भी उपलब्ध रहेंगी।
Leave a Reply