
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
कानपुर, 09 दिसंबर 2024:
ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ कानपुर सेंट्रल, क्राइम विंग (D&I), और जीआरपी की संयुक्त टीम ने 3 शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर 11 चोरी किए गए स्मार्टफोन और नकदी बरामद की।
गिरफ्तारी हैरिसगंज पुल के पास देर रात 00:40 बजे हुई। गिरफ्तार आरोपियों में शहनवाज उर्फ साहिल (उन्नाव), राजा उर्फ शाहिद (उन्नाव), और मोहम्मद फरमान उर्फ जुल्ली (कानपुर) शामिल हैं। इनके पास से कुल ₹1,65,000 मूल्य के मोबाइल और नकदी बरामद हुई।
वांछित आरोपी: इरफान उर्फ छोटे और सीटू मामा अभी फरार हैं।
अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि ये मोबाइल चोरी कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आउटर और ट्रेनों में यात्रियों से की गई थी। इस कार्रवाई से धारा 379 और अन्य मामलों का खुलासा हुआ।
यह कार्रवाई आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेंट्रल के सहायक उपनिरीक्षक मो. अहमद, क्राइम विंग के अजयपाल सिंह, और जीआरपी टीम ने मिलकर की। वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने की महत्वपूर्ण सफलता बताया।
Leave a Reply