कानपुर । कादरी मोटर कार बाजार का रोशन नगर चौराहा दादी मां वाली गली में किया गया उद्घाटन कार बाजार का कार बाजार प्रोवाइडर के पिता ने फीता काटकर कादरी मोटर का किया उद्घाटन मौके पर काजी ए शहर कानपुर मौलाना मुस्ताक मुशाहिदी काजी शहर मुफ्ती साकिब अदीब फातिहा करके दुआ किया । मौलाना असगर या अल्वी व मौलाना फुरकान मस्जिद के इमाम हाफिज शाहनूर रजा कादरी मौके पर फजलुर रहमान,साहिब बाबू ,अली अंसारी,मोहम्मद कलीम राजू , समसुद्दीन, कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित समाजवादी अध्यक्ष डॉक्टर इमरान साहब समाजवादी नेता विकास सम्राट यादव अकील अहमद, नफीस अहमद ठेकेदार, आलम पान वाले, वकील पहलवान, असलम वारसी, इमरान एडवोकेट,डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी, नवाब भाई, आजाद भाई आदि लोगों ने अपनी दुआओं से नवाजा और शिरकत फरमाया ।
Leave a Reply