कानपुर । किया मोटर्स कारपोरेशन के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी किया मोटर्स इंडिया ने आज किया सेल्टोस का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है । यह एडिशन देश में इस कार के 1 साल पूरा करने की उपलब्धि के जश्न के रूप में पेश किया गया है । रेगुलर सेल्टोस की तुलना में किया सेल्टोस एनिवर्सरी एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं । इस कार की लंबाई भी रेगुलर सेल्टोस की तुलना में 60 एमएम ज्यादा है । सेल्टोस यूनिवर्सिटी एडिशन 4 एक्सटीरियर रंगो-एक मोनोटोन अरोरा ब्लैक पर्ल कलर और 3 डुएल टोन कलर स्कीम्स में- औरोरा ब्लैक पर्ल के साथ ग्लेशियर वाइट पर्ल औरोरा ब्लॉक पर्ल के साथ स्टील सिल्वर और औरोरा ब्लॉक पर्ल के साथ ग्रेविटी ग्रे में उपलब्ध होंगी । इस अवसर पर किया मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कूख्यून शिम ने कहा,’साल 2019 में सेल्टोस के लॉन्च ने भारत में एक ब्रांड के तौर पर किया की मजबूत नींव रखी थी । अपने प्रीमियम फीचर्स, अनूठे डिजाइन, बेहतरीन गुणवत्ता, शक्तिशाली इंजन विकल्पों और दमदार प्रदर्शन के कारण किया सेल्टोस ने नए मापदंड स्थापित किए हैं और मिड एसयूवी सेगमेंट को नई परिभाषा दी है ।
Leave a Reply