कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर आगामी 7 दिसम्बर से पार्टी द्वारा किसान यात्रा का आयोजन कर किसान विरोधी तथा जन विरोधी सरकार का पुरजोर विरोध करेगी ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाये गये कृषि बिल के खिलाफ देशभर में किसानों द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन में यह साबित कर दिया है कि यह सरकार किसानों की नहीं पूंजीपतियों की हितैषी है । आज देश का किसान चौतरफा मार से बेहाल है किसानों को धान व गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा न तो उसकी आमदनी दुगुनी हुई है । पूर्व एम0एल0सी0 लाल सिंह तोमर ने सम्बोधित करते हुए कहा आज देश का अन्नदाता स्वय् भूख से आत्महत्या करने पर मजबूर है परन्तु जुल्मी सरकार द्वारा उनकी बातों को न सुनकर उल्टा किसानों पर लाठी डंडे व ऑसु गैस पानी की बौछार कर उनकी आवाज को दबाने का कुचक्र प्रयास कर रही है । समाजवादी पार्टी के लोग किसान यात्राओं के माध्यम से किसानों के मुद्दे पर जनता के बीच जाकर सरकार को घेरने का कार्य करेगी ।
बैठक का संचालन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि विश्वकर्मा ने मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रमाकान्त पासवान,धर्मेन्द्र यादव, मुमताज अहमद,राहुल तोमर,अनिल सोनकर वारसी,सुरेश गुप्ता,अनिल सोनकर,राकेश यादव धीरेन्द्र सिंह,सोमवती संखवार,आशा सिंह,अनुप्रिया वर्मा,अर्चना रावत,अर्पित यादव, धीरेन्द्र सिंह,नरेन्द्र यादव,प्रभाकर सिंह,प्रान्जुल हिन्दुस्तानी, दीपक बाथम,कन्हैया,राहुल स्वर्णकार,विनोद पाण्डेय,दिलीप प्रजापति,मकरध्वज यादव,संजीत कुशवाहा,भारत भूषण शंखवार,पंकज यदुवंशी,सुरेश सिंह आदि लोग सैकडो की तादात में रहे ।
Leave a Reply