
दानिश खान,
कानपुर । आज दिनांक 5 मई को कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में महामंत्री महबूब आलम खान के नेतृत्व में संस्था के कार्यालय में ईद का महत्वपूर्ण त्यौहार सकुशल संपन्न होने पर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा व संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के संयोजन में कार्य करने वाली कार्य कुशल पुलिस टीम व प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान कर आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एडीसीपी राहुल मिठास सहायक पुलिस उपायुक्त प्रज्ञान सूक्ष्म प्रकाश सहित पुलिस अधिकारियों का शाल माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर मुख्य रूप से महामंत्री महबूब आलम खान गुरु प्रकाश श्रीवास्तव शफीक अहमद नूर मोहम्मद दानिश अली शारिक नवाब अखलाक अहमद डेविड संतोष गुप्ता मोहम्मद सरताज जकी कुरैशी मोहम्मद फरीद आदि क्षेत्रीय लोगों द्वारा थाना प्रभारी अनवरगंज अशोक कुमार सरोज थाना प्रभारी बादशाही नाका, एलआईयू संजीव दीक्षित प्रभारी निरीक्षक हरवंश मुहाल शैलेंद्र कुमार सिंह
प्रभारी निरीक्षक कलेक्टर गंज राजेश कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी लोहा मंडी अरुण कुमार एसआई ,धर्मेंद्र कुमार सिंह ,चौकी प्रभारी कुली बाजार शमशाद खान,एलआईयू इरफान बेग सहित कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया,
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक महामंत्री महबूब आलम खान ,विनोद सोनकर मेघराज अरोड़ा ने बताया इससे जनता और प्रशासन के मध्य मधुर संबंध स्थापित होते हैं,
Leave a Reply