कानपुर । चकेरी थाना क्षेत्र के हरजिंदर नगर निवासी अनिल कुमार साहू एक बड़े धोखे का शिकार हुए हैं । रिहाइश की दिक्कत बताकर किराए पर कमरा लेने वाले मोहम्मद इस्माइल व उसकी पत्नी शबीना खान ने साढ़े 5 लाख का कर्ज देने का कूट रचित दस्तावेज तैयार कर मकान हड़पने की कोशिश की है । अनिल ने इसकी शिकायत चकेरी पुलिस से करते हुए न्याय दिलाने तथा कूट रचित दस्तावेज तैयार करने वाले दंपत्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है ।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में अनिल साहू का कहना है कि चाची की बीमारी के कारण वह महाराष्ट्र गए थे,जहां उनकी भी तबीयत बिगड़ गई उनकी बीमारी की खबर पाकर पत्नी भी महाराष्ट्र चली गई । घर पर उनकी दो पुत्रियां तथा पुत्र थे इसी दरमियान इस्माइल और शबीना ने बड़ी पुत्री कुमारी अंजली उम्र 13 वर्ष को बहला-फुसलाकर उनकी शादी की फोटो तथा विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया ।प्रमाण पत्र में पति-पत्नी दोनों के हस्ताक्षर थे इन्हीं हस्ताक्षरो की कॉपी करके इस्माइल में 5.5 लाख रुपया देने का कूटरचित दस्तावेज(एग्रीमेंट)तैयार करा लिया और अब इसी आधार पर इस्माइल दंपत्ति उसका मकान हड़पना चाहता है पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ।
Leave a Reply