कानपुर । सद्भावना समिति के तत्वावधान में संयुक्त विपक्षी दलों द्वारा चौ चरण सिंह पृतिमा स्थल घंटाघर चौराहे पर दिये के धरने में सभी नेताओ ने केन्द्र सरकार के कृषि काले कानून को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को बिना शर्त वार्ता करके देश के अन्नदाताओं का सम्मान करे। किसान क ई दिनों से भारी ठंड में आन्दोलन कर रहे हैं।निर्दयी सरकार उनका सम्मान न करके उन पर आंशू गोले व पानी की बौछार कर ताकत के दम पर दबाना चाहती है जो असंभव है ।
पूर्व सांसद सुभाषिनी अली सहगल ने कहा कि किसान आर पार की लड़ाई के मूड में हैं।यह आजादी की दूसरी लड़ाई है।बिल वापस होगा या सरकार की विदाई होगी। धरने की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता ने तथा संचालन गोबिंद नगर ने किया। कार्य क्रम को आदर्श लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी,प्रदीप यादव,मनोज बाल्मीकि,केसी शर्मा आदि लोगों ने सम्बोधित किया । आन्दोलन में दिलीप सिंह बागी,हेमलता वर्मा,सरोज कुमारी,बटेश्वर कुमार कमला पुरी,रेहान अहमद, लाखन सिंह,महेंद्र भाटिया,इखलाख अहमद,डा शमशुल हक आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply