मो अनीस
कानपुर । मई के महीने की चिलचिलाती धूप एवं विकट गर्मी झेल रहे कानपुर के बेगमपुरवा वार्ड नo 102 की जनता ने केस्को के विरोध प्रदर्शन किया । मामला कुछ इस तरह का है कि शहर में भूमिगत लाइन डाली जा रही है इसी कड़ी में 102 वार्ड बेगम पुरवा में भी कार्य चल रहा है । कार्य अभी पूरा भी नही हुआ है फिर भी आज बाबूपुरवा सबस्टेशन के कर्मचारियों ने पुरानी लाइन बंद कर दी तथा तार उतारने का कार्य चालू कर दिया जिस का क्षेत्रीय पार्षद के साथ वहां के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया इन लोगों का कहना था कि घरो में बिजली मीटर लगने के लिए प्रार्थना दिया है आवेदन कर देने के बावजूद अभी तक घरो में मीटर नही लगे हैं तथा अभी भूमिगत कार्य भी नही पूरा हुआ है सड़क पर खुले तार पड़े हुए हैं जो जान का खतरा बने हुए है तथा किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं । इस बाबत जब पार्षद इरफान से बात की तो उन्होंने बताया कि अधिशाषी अभियंता एस के सिंह से बात की उन से कहा कि आप को पहले सूचना देनी चाहिए थी आवेदन के बावजूद अभी क्षेत्र में 50% कनेक्शन भी नही हुए तथा बिना सूचना के सुबह से लाइट नही है जिस कारण नई बस्ती (मलिन बस्ती) कुछ लोगों को कालरा है बिना पूर्व सूचना के कारण पूरा क्षेत्र के निवासियों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो उन्होंने तानाशाही अंदाज़ में कहा कि लखनऊ से आदेश है मै कुछ नही कर सकता केस्को अभियंता इन कमियों को दूर न कर के क्षेत्रीय लोगों को परेशान कर रहे हैं वही पार्षद ने ये आरोप भी लगाया कि प्रधान मंत्री के सहेज हर घर मिलेगी सौभग्य बिजली योजना में भी सिंह जी ने कोई आवेदन नही लिए सिर्फ आश्वासन देते रहे अब कह रहे है कि योजना बंद हो गई है पार्षद मो,इरफान के साथ महिलाओं ने केस्को के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाए ओर विरोध प्रदर्शन किया ।
Leave a Reply