कानपुर । टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में झंडारोहण कार्यक्रम किया गया । झंडारोहण विधायक अमिताभ बाजपेई ने किया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी ।
प्रदेश महामंत्री गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि वन विभाग द्वारा अभिवहन पास के नाम पर छूट प्रजाति की लकड़ी की गाड़िया रोक कर डिटेन किया जा रहा है । अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए अब उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जायेगा । इस पर भी स्थिति न सुधरी तो 15 फरवरी के बाद प्रदेश स्तर पर आंदोलन होगा । गुरुजिन्दर सिंह व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, अजय बाजपेई, अतुल ओमर तथा चेयरमैन संजय सोनकर ने कोपर गंज बाजार के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय सतनाम सिंह छाबड़ा के पुत्र जगजीत सिंह, स्वर्गीय रफीउद्दीन साहब के पुत्र वासिमुद्दीन वारसी, स्वर्गीय पंडित सत्यनारायण तिवारी जी के पुत्र निर्मल तिवारी, ओंकार नाथ मल्होत्रा प्रेम कुमार बाजपेई को शाल ओढ़ा के माला पहना कर सम्मान किया ।
संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विशिष्ट अतिथि ज्ञानेश मिश्र ,सुखविंदर सिंह लाडी , अजय बाजपेई , अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन संस्था के महामंत्री जोगिंदर सिंह बाजवा का शाल व माला पहना कर स्वागत किया गया ।संरक्षक सुधीर सोनकर ,अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, उपाध्यक्ष अनुरंजन त्रिपाठी ,सुरिन्दर सिंह चावला ,सुरेश कुमार अग्रवाल, सहीर अली, प्रवीण दीक्षित, अत्तहरुद्दिन, मनोज गुप्ता , नदीम खान, अशोक गुप्ता, शमशुल खान, अरविंद गुप्ता, मो० आसिफ, कुंदन शर्मा तथा हमराज मर्चेन्ट असोसिएशन के चेयर मैन के सी मुलानी, महामंत्री मो० खालिद, कोषाध्यक्ष टेनी खान व जरीब चौकी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय मिश्र अपने पदाधिकारियों के साथ प्रमुखता से रहे ।
Leave a Reply