शावेज आलम
कानपुर । डी आई जी अनन्त देव जब ये कोरोना फाईटर कडी धूप मे लोगों की सलामती के लिये घरों मे रहने की अपील कर रहे थे क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव के नेत्तृत्व मे मजिस्ट्रेट व्यास उमराव, महेन्द्रसिंह, बादशाहीनाका इस्पेक्टर सन्तोष सिंह,क्लक्टर गंज राजेश पाठक,सतीश सिंह, एलआईयू अफसर संजीव दीक्षित,चौकी इंचार्ज हेमेन्द्र कुमार हरीश कुमार प्रध्युम्न सिह दिनेश सिह सहित कई चौकी इचार्ज दारोगा थानो के पुलिस बल द्वारा रूट मार्च जनरलगंज बाजाजा, लाठीमोहाल,सिरकी मोहल,शंतरजी मोहाल होते हुए नयागंज तक किया गया स्वागत कानपुर हटिया होली मेला कमेटी व लाठीमोहाल व्यापार मण्डल व क्षेत्रीय जनता द्बारा फूलों की माला पहनकर व क्षेत्रीय निवासी ने घरों के छज्जों से फूलो की बर्षा करके तालियां बजा कर पुलिस प्रशासन जिन्दाबाद के जय घोष से कोरोना फाइटर्स का स्वागत किया पुलिस पिछले 25 दिनों से पूरा देश कोरोना जैसी महामारी लड रही जिसमे पुलिस जनों ने जान हथेली पर रख कर 24घंटे दिनरात शहर वासियो की सेवा व हिफाज़त कर रही है पुलिस बल को सलाम कर उत्साह वर्धन किया सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया।स्वागत करने मे ज्ञानेन्द्र विश्नोई, विनय सिहं, अरुण अग्रवाल, सन्तोष बाजपेयी, पुस्कर विश्नोई,अमित सैनी, अरुण तिवारी, विजय राठौड़,शंशाक सिंह,कृतग तिवारीआदि थे।
Leave a Reply