कानपुर । मदरसा समीउल उलूम के तत्वावधान में दलेर पुरवा स्थित हाजी रवि उल्ला मंसूरी की अध्यक्षता में करोना वायरस से बचने की दुआ की गई जिसमें कानपुर भारी संख्या में बच्चों व आम जनता शहर राजनैतिक राजनीतिक पार्टियां भी करोना वायरस से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कई संस्थाओं से मदद कर रहे हैं । लोगों को जागरूक कर रहे हैं शहर में करोना वायरस से बचाव के लिए जगह-जगह मास्क बांटे जा रहा है । सैनिटाइजर से हाथ धोने के लिए अपील की जा रही है । खांसी जुखाम महिला जैसे बीमारी होने पर मुंह में हाथ रख कर खांसी और जीतने पर भी उनसे दूर रहने की अपील की जा रही है । शहर में होम्योपैथिक दवाइयां मुफ्त बांटी जा रही है जिससे वारिस का कोई असर न हो सके लोग सुरक्षित रहे । गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया इस अवसर पर प्रबंधक हाजी रबीउल्लाह मंसूरी ने कहा कि तमाम लोगों को अपने भेदभाव को भुला कर इस बीमारी से बचने के लिए प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर मतीउल्लाह, ईदू,मो अमान,हाफिज,मो सिद्दीक उपस्थित थे।
Leave a Reply