कानपुर । मुख्यमंत्री योगी के प्रस्तावित कानपुर दौरे से एक दिन पहले आज समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन दिया और तीसरी लहर में बच्चों के बचाव,टीके व इलाज की उचित व मज़बूत व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग रखी । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,कानपुर महानगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कनौजिया,कानपुर ग्रामीण महासचिव मो इमामुद्दीन,रचित पाठक समेत समाजवादी व्यापार सभा के मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे और सबने अपने बच्चों के लिए सुरक्षा व इलाज व्यवस्था की मांग रखी । प्रदर्शन के बाद ज्ञापन अतिरिक्त मंडलायुक्त राजाराम (आईएएस) ने लिया ।ज्ञापन में कहा गया की हम सब व्यापारी तीसरी लहर और उसमें बच्चोँ पर पड़ने वाले असर की खबरों से भयंकर चिंता व तनाव में हैं । साथ ही दूसरी लहर में श्मशान घाट से लेकर अस्पतालों में दिखे भयानक मंजरों ने तो हर पल भारी बना दिया है । हम व्यापारी हैं,और हर किसी की तरह हम भी अपने परिवार विशेषकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए काम करते हैं,इतने टैक्स देते हैं । कोविड ने देश को बर्बाद कर दिया है 18 वर्ष से ऊपर का टीकाकरण का कार्यक्रम अव्यवस्थित है और हर कोई अपने आने वाले भविष्य के लिए चिंतित है और ऐसे में सबसे ज़्यादा चिंता तीसरी लहर(थर्ड वेव)में बच्चों के लिए हो रही है क्योंकि लगातार समाचार मिल रहे हैं की तीसरी लहर बच्चों के लिये बहुत घातक होगी । उत्तर प्रदेश में दूसरी लहर में सबसे ज़्यादा पीड़ा व नुकसान व्यापारियों को ही हुआ है । किसी न किसी अपने को खोया है या उसको मौत के दरवाजे से वापस लेकर आए हैं कमाई ठप्प हो गई और जो हालात दूसरी लहर विशेषकर 20 अप्रैल से 15 मई तक देखने को मिले चाहे अस्पताल,ऑक्सीजन,दवा,शमशान,गंगा,शमशान घाट में लूट उससे सबकी रूह कांप उठती है । आज बच्चों को तीसरी लहर से बचाने के लिए कोई इंतज़ाम नहीं दिख रहा न वैक्सीन शुरू हुए और न ही बच्चों के लिए इलाज की सभी तैयारियों के साथ अस्पताल शुरू हो सके । निजी हॉस्पिटल तो आज भी लूट रहे हैं । ज्ञापन के माध्यम से मोदी व योगी से मांग रखी गई की बच्चों के लिए तत्काल कानपुर समेत हर शहर में 10 हज़ार आइसोलेटेड बेड व 5000 आईसीयू बेड वाले कोविड हॉस्पिटलों की व्यवस्था की जाए जिसमें बच्चों के अनुकूल माहौल व वातावरण हो और साथ ही माता व पिता में से किसी एक के भी रुकने या ठहरने की व्यवस्था हो ताकि बच्चे माता या पिता से मिलते रहे साथ ही बच्चों को लिए भी तत्काल टीकेकरण के शुरुआत की मांग रखी गई ।बच्चों के इलाज के लिए आवश्यक हर उपकरण, दवा,टीके की व्यवस्था अभी से ही सुनिश्चित करने की मांग रखी गई ।
Leave a Reply