कानपुर । शहर में कोरोना हेल्प ग्रुप द्वारा गरीब जरूरतमंद असहाय लोंगो को भोजन वितरण किया जा रहा है,ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से बुखार,खांसी,जुकाम,ऐसी छोटी मोटी रोजमर्रा की बीमारियों की दवाइयों को भी प्रतिदिन भोजन वितरण की मुहिम के ही साथ साथ इसको भी चलाया जा रहा है कोरोना जैसी महामारी के चलते वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करना व समझाना और साथ ही साथ उनके फोन नंबरों को लेना वह अपने ग्रुप के सदस्यों के नंबर उनको दे कहा जरूरत होने पर नंबर अवश्य मिलाएं और अपनी समस्याएं बताएं कोरोना हेल्प ग्रुप के द्वारा मुफ्त ऑक्सीजन गैस, सैनिटाइजर का छिड़काव,मास्क वितरण आदि चीज़ों का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है । कोरोना हेल्प ग्रुप की ये मुहिम चलाई जा रही है और निरंतर आगे भी चलाई जाएगी मुख्य व्यवस्थापक काकादेव निवासी संजय श्रीवास्तव, अमित गुप्ता (सोनू) ग्रुप के सदस्य सहयोगी प्रिंस निगम, अनिल कटियार, धर्मेंद्र शर्मा, मनीष कठेरिया, राजू, सुनील शर्मा, बाबू खान,रितेश पांडेय,मनोज दिवाकर,अमित दिवाकर, आनंद पत्रकार सहयोगी गढ़ ।
Leave a Reply