कानपुर । क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा लक्ष्मीपुरवा वार्ड की झकरकटी पानी की टंकी को गंगा बैराज फीडर से जोड़कर चालू करने के लिए ध्यानाकर्षण धरना दिया । झकरकटी टंकी के ऊपर महिलाओं ने धरने में शामिल होकर आशीर्वाद दिया। जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर शमीम अख्तर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा । जल निगम के अधिकारियों ने 25 दिन में 120 मीटर गैप में लाइन डालने काम शुरू करने का आश्वासन दिया । अन्यथा एक माह में हठयोग धरना शुरू करने की चेतावनी दी । साथ में नीरज सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी, जगनारायण, रामू कुशवाहा, प्रेम बाजपेई, सौरभ शुक्ला,पार्षद अमित मेहरोत्रा बबलू, मो. सारिया वि.स.अध्यक्ष, गुड्डू गुप्ता, गगनदीप सरदार, चंकी गुप्ता, नगर अध्यक्ष- वीरेंद्र त्रिपाठी, करूणेश श्रीवास्तव, दीपा यादव दीपिका मिश्रा, बॉबी एहसास, राहुल सोनकर, राहुल वर्मा प्रदेश सचिव, सुरभित जायसवाल सिप्पू, विकास कनौजिया, विराट वैभव, अफताब आलम भोलू, नफीसुल, नीसू यादव, ईशू यादव, अनवार, सोनू, चंदन शेरवा,गोलू यादव, विपिन वर्मा, आनंद साहू, अमित प्रजापति, शीनेष, जीतू बाबा, प्रकाश यादव, आकाश चंद्रा आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply