खानकाह ए सफ़विया हुक़ूमतें हिंद से की अपील अमीश देवगन पर सख्त से सख्त कारवाई करे
●हज़रत ख़्वाजा मोईनउद्दिन चिश्ती रह० की शान में जो ग़ुस्ताख़ी की उसकी खनकाहे सफ़विया शदीद मजम्मत करती है।
●ख़्वाजा साहब की इस बेहुरमती से हिंदुस्तान के तमाम मुसलमानों और बुज़रगाँने दींन से मोहब्बत रखने वाले।
● तमाम हिंदुस्तानियों में बेंइंतहा ग़ुस्सा और बेचैनी का आलम है।
●आज भी खानकाह ए गरीब नवाज़ हिंदुस्तान की गंगा जामुनी तहज़ीब की एक मिसाल है।
●तमाम मज़हबो मिल्लत के इंसान बिना किसी भेदभाव के।
● कसीर तादात में रोज़ पहुँच कर गरीब नवाज़ को खिराजए अकीदत पेश करते हैं।
●मुस्तक़बील में कोई भी इस तरह की हरकत और मसनवी अफ़वाहें फैलाने से बचे।
सफ़ीपुर/उन्नाव:इंडिया टीवी १८ के एंकर अमीश देवगन ने एक प्रोग्राम में सुल्तान हिंद अताए रसूल फ़िल हिंद हज़रत ख़्वाजा मोईनउद्दिन चिश्ती रह० की शान में जो ग़ुस्ताख़ी की उसकी खनकाहे सफ़विया शदीद मजम्मत करती है।
ख़्वाजा साहब की इस बेहुरमती से हिंदुस्तान के तमाम मुसलमानों और बुजुर्गान ए दीन से मोहब्बत रखने वाले तमाम हिंदुस्तान में बेंइंतहा ग़ुस्सा और बेचैनी का आलम है।
हिंदुस्तान की तारीख़ में ये पहली बार हुआ जब मीडिया पर किसी ने गरीब नवाज़ के बारे में इस तरह के नाज़ेबा जुमलों की अदाएगी की हो। गरीब नवाज़ की एक ऐसी जात है के हिंदुस्तान के तमाम हुक्मरानों ने , चाहे वो मुग़ल हों या अंग्रेज और या आज़ादी के बाद का दौर हो , आप से बेपनाह अक़ीदा और मोहब्बत रखी। आज भी खनकाह गरीब नवाज़ हिंदुस्तान की गंगा जामुनी तहज़ीब की एक मिसाल है जहां तमाम मज़हबो मिल्लत के इंसान बिना किसे भेदभाव के कसीर तादात में रोज़ पहुंच कर गरीब नवाज़ को खिराज ए अकीदत पेश करते हैं।
खानकाह ए सफ़विया हुक़ूमतें हिंद से अपील करती है के अमीश देवगन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। ताकि मुस्तक़बिल में कोई भी इस तरह की हरकत और मसनवी अफ़वाहें फैलाने से बचे।
सम्बंधित खबर का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और पूरी वीडियो देखें ।
https://www.facebook.com/100000872350144/posts/3114487705256944/?sfnsn=wiwspwa&d=w&vh=i&d=w&vh=i&extid=FWVWUmF2HojrFT3W
Leave a Reply