
कानपुर नगर । खालसा इंटर कॉलेज गोविंद नगर में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम फेस २ का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन (DDMA ) कानपुर नगर व टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड ने मिलकर प्रशिक्षण कराया उन्होंने बताया की जब भी कोई अनहोनी हो सतर्क हमको हो जाना है- लेते हैँ संकल्प आज हमें पृथ्वी को बचाना है ,आपदा प्रबंधन के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर अतुल वर्मा व ट्रेनर सुमित कुमार ने भूकंप, आकाशीय बिजली ,बाड़, भूकंप शीतलहर ,सरपदंश आदि से बचाव के तरीके व उपचार एवं प्राथमिक चिकित्सा के बाते जागरूक किया एवं छात्रों को स्ट्रेचर कैसे तैयार किया जाए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी ,समस्त स्टाफ व छात्रों को आपदा प्रबंधन की पुस्तकें का वितरण कराया इस अवसर खालसा इंटर कॉलेज के समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे एवं सभी अध्यापकों ने आपदा प्रबंधन से डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर अतुल वर्मा व ट्रेनर सुमित कुमार का अभिनन्दन किया ।
Leave a Reply