कानपुर । हिंदू मुस्लिम एकता संगठन के तत्वाधान में वली ए हिंद और हिंदू मुस्लिम एकता की सद्भावना के प्रतीक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सलाना उर्स लंगर ए आम तबर्रुक बांटकर एवं फातिहा पढ़कर मनाया गया । इस अवसर पर हिंदू और मुस्लिम दोनों वर्गों के सैकड़ों लोग जो ख्वाजा जी को मानते हैं उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर लोगों ने अमन चैन राष्ट्र की बरकत के लिए दुआएं मांगी और साथ ही साथ भारत की गंगा जमुना सभ्यता की मजबूती के लिए प्रार्थना की गई ।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार संगठन के नव मनोनीत चेयरमैन पवन गुप्ता जी का क्षेत्रीय व्यापारियों एवं नागरिकों ने स्वागत किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती केवल मुसलमानों के नहीं हिंदुओं के भी अति प्रिय है उन लोगों को उन पर अटूट विश्वास एवं आस्था है । उनके दरबार में कोई भी व्यक्ति जब खुले दिल से दुआ करता है तो उसकी वह मुराद जरूर पूरी होती है । समाजवादी पार्टी के आशु खान , राहुल यादव, नुरूल हुदा खान, मो अकरम ने भी क़ौमी एकता और सद्भावना को सबसे बड़ा मज़हब बताया ।
इस अवसर पर सदर सिद्धार्थ काशीवार, महामंत्री इमरान शेख, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद इमरान, अजय तिवारी, दिनेश बाजपेई अब्दुल वहीद इत्यादि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply