
दानिश खान
कानपुर । विजय कपूर ने आज गरीब श्रमिकों व उनके बच्चों के साथ होली का त्योहार दादा नगर के पार्क 46बी में होलिका दहन बडी़ धूमधाम से मनाया । उन्होंने सभी बच्चों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ततपश्चात अजय कपूर ने बच्चों को पिचकारी, गुलाल, बिस्किट आदि वितरण किया जिसको पाकर सभी बच्चे खुश हो गए । उन्होंने बताया कि वे लगभग सभी त्योहार गरीबो व असहायों के साथ मनाते है । इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे युवा उद्यमी कार्तिक कपूर, निखिल खन्ना, सम्यक जैन, कार्तिकेय गर्ग, पात्र गुप्ता, मयंक, विपुल इस्लामी, ललित श्याम दासानी, हरीश इसरानी, आरपी सिंह, दिनेश कुशवाहा, बसंत लाल, विश्वकर्मा एवं बहुत से उद्यमी गण उपस्थित रहे ।
Leave a Reply