
कानपुर । ओम जन सेवा संस्थान के तत्वाधान मे आज राम औतार महाना सामुदायिक केंद्र में द्वितीय ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर झंडा फहरा कर हुई।
जिसमेँ मुख्य अतिथि के रूप में उपसभापति कैलाश पांडे पार्षद एवं विशिष्ट अतिथि समाज सेवी जग महेंद्र अगवाल व युग देहदान अभियान के मनोज सेंगर ने प्रस्थान किया।
उपसभापति कैलाश पांडे पार्षद ने कहा कि शरीर से पुराना ब्लड निकल कर नया ब्लड बनता है,ऐसा करके आप किसी की जिदगी बचा सकते है।
मनोज सेंगर ने कहा कि ब्लड डोनेट करने से कैलोरी बर्न होती है जिससें वजन कम होता है। आप के दिल की सेहत भी अच्छी होती है।
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने बताया कि ब्लड डोनेट करने से एक व्यक्ति का जीवन भी बचाया जा सकता है।
हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में दो बार ब्लड डोनेट करना चाहिए।
जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि संस्था के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर ऐसी संस्थान की मदद करनी चाहिए।
इस ब्लड डोनेट शिविर मे 25 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। मुख्य रूप से उपस्थित संस्था की संयोजक शिव देवी अग्रहरी (सीमा) संस्थान के संरक्षक उपसभापति कैलाश पाण्डेय पार्षद निर्मला चौहान लकी चौहान सीमा अग्रवाल जगमोहन अग्रवाल मनोज,सेंगर, कृष्ण मुरारी अवस्थी, बाबू डॉ अंकिता यादव कपिल कुमार प्रीति बाजपेई,वसीम सिद्दीकी, राहुल सिह,. शैलेंद्र शर्मा डाक्टर की टीम मौजूद रही।
Leave a Reply