
कानपुर । देश के सबसे बड़े और अग्रणी बैंक के रूप में भारतीय स्टेट बैंक जहां अपनी सशक्त व व्यापक उपस्थिति के साथ नवोन्मेषी बैंकिंग उत्पादों एवं सेवाओं के माध्यम से देशवासियों की वित्तीय जरूरतें पूरी करते हुए भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, वहीं सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पहलों में भी इसकी अग्रणी भूमिका रहती है। इसी दृष्टिकोण के साथ 73वें गणतंत्र दिवस के शुभावसर पर एसबीआई कानपुर के उप महाप्रबंधक नीलेश द्विवेदी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत उर्सला अस्पताल को 30 फाउलर बेड एवं मैट्रेस प्रदान किए गए। इस अवसर पर द्विवेदी ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक कल्याण हेतु इस प्रकार के कार्य निरंतर करता रहता है और भविष्य में भी जहां भी आवश्यकता हो अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, और हमारा बैंक हमेशा इसके लिए तत्पर है। इस अवसर नीलेश द्विवेदी ने उर्सला होर्समैन के निदेशक डॉ. आर. के. सिंह एवं डॉ. सपन गुप्ता को किसी अन्य प्रकार की सहायता के लिए भी आश्वासन दिया जिससे मरीजों के इलाज में सहायता मिल सके। इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जे पी यादव, के एच गुप्ता, शशांक कुमार, राकेश शंकर त्रिपाठी,आशीष त्रिपाठी, राकेश कुमार, रूप सहाय अनुरागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply