कानपुर । गांधी जयंती के अवसर पर जहां पूरा शहर महात्मा गांधी के बताए हुए रास्तों पर संघर्ष, बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं,जगह जगह सत्याग्रह हो रहा है जिस महापुरुष ने को आजादी दिलाई दलितों के लिए प्रेम भाव रखना ही महात्मा गांधी के जीवन का लक्ष्य था । इसी संदर्भ में बाबू पुरवा कानपुर की सामाजिक संस्था टीम 25 ने शुक्रवार को साबिर का मैदान बाबूपुरवा मे सफाई कर्मचारियों को संस्था के अध्यक्ष हाफिज सुल्तान रजा की अध्यक्षता में शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । अध्यक्ष ने कहा कि जो पूरे शहर की गंदगी साफ करते हैं उनको सम्मान देकर अपना भी सम्मान बचाना चाहिए गांधी जी ने दलितों को हमेशा पसंद किया और दलितों के हित के लिए लड़ाई लड़ी । जिसमे मुख्य रूप से जनाब हाफिज़ सलाह उद्दीन साहब,जनाब अबुल हसन साहब (ह्यूमन काईण्ड वेलफेयर) बड़े भाई अबरार ह्यूमन काईण्ड वेलफेयर,भाई सय्यद हुज़ैफा रहमान,बड़े भाई सदाक़त ख़ान,सय्यद कामराम हसन, मो० ज़ीशान,भाई मो० फैसल,डॉ० इरफान साहब,अली रज़ा,भाई मन्सूर पठान,अयान ख़ान आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply