
कानपुर । विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केन्द्र, कानपुर की उपप्रमुख श्रीमती निधि वर्मा के दिशा निर्देशानुसार छात्राओं के बेहतर भविष्य हेतु कैरियर काउंसलिंग का आयोजन गुरूनानक गर्ल्स पी०जी० कालेज, कानपुर में किया गया
कार्यशाला का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० दीप्ति सुनेजा तथा एजुकेशन काउंसलर श्री देव सकल्प श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया गया
विषय विशेषज्ञों का स्वागत प्राचार्या प्रो० दीप्ति सुनेजा द्वारा किया गया
प्राचार्या ने छात्राओं को कला एवं वाणिज्य संकाय में कैरियर के विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी। उन्हें अपने लिए सही कैरियर के चुनाव के लिए प्रेरित भी किया
मुख्य वक्ता एजूकेशन काउंसलर श्री देव सकल्प श्रीवास्तव ने छात्राओं को विभिन्न वेबसाइट की जानकारी दी तथा रोजगार के औपचारिक एव अनौपचारिक क्षेत्रों से भी अवगत कराया
यूनीवर्सिटी एम्प्लायमेंट ब्यूरो के सीनियर एसिस्टेंट श्री अजय जैन तथा श्री आदर्श सक्सेना ने सर्वप्रथम छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी तथा एम्पलायमेंट वेबसाइट की भी जानकारी दी
इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया
इस अवसर पर श्रीमती सोनिया खन्ना, डॉ० हरप्रीत कौर, डॉ० कचन पायल, डॉ० ज्योति श्रीवास्तव एवं अन्य सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही
वहीँ कार्यक्रम का संचालन डॉ० सुरिन्दर कौर ने शुरू किया
भवदीया
(प्रो० दीप्ति सुनेजा)
Leave a Reply