कानपुर । पंथ सेवक जत्था के द्वारा आयोजित धन-धन साहिब गुरु हरकिशन महाराज का पावन आगमन दिवस गुरुद्वारा कीर्तन गढ गुमटी नंबर 5 में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विशेष ध्यान करोना का रखते हुए करोना महामारी से निजात की अरदास की गई बाला प्रीतम साहिब गुरु हरकिशन महाराज वैसे भी दीन दुखियों के वाली है इनकी कृपा से चेचक जैसी महामारी दूर हो गई थी । सुबह से ही शब्द कीर्तन जपजी साहब के पाठ शुरू हो गए कानपुर की लगभग 25 बीवियों के जत्थो ने जपजी साहब के पाठ कर करोना महामारी से निजात दिलाने की अरदास की दरबार साहब आए रागी जत्थे ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया । गुरुद्वारा किरतनगढ़ के प्रधान सरदार हरजीत सिंह कालडा ने सभी आई हुई संगत व जत्थे बंदियो का धन्यवाद किया बीवियों के जजों को सिरोपा व शीलड दे करके सम्मानित किया मुख्य रूप से सुखविंदर सिंह लाडी भला ,पृथ्थी पाल सिंह बिल्ला, गोविंद सिंह बिंद्रा,रजिंदर सिंह नीटा सिंह ,बीबी कुलदीप कौर नीना बहनजी, जसवीर कौर ,हरजीत कौर रिंकू ,जसबीर सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।
Leave a Reply