कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर के गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक नेशनल वेबी नार का आयोजन किया गया वेबीनार का विषय था मेंटेंनिंग फिजिकल एंड मेंटल हेल्थ टू सस्टेन इन ए पांडेमिक सिनेरियो । इस बेबी नार का शुभारंभ गीता वर्मा विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग के सभा गढ़ वा डॉक्टर ऋतंभरा प्राचार्य आचार्य नरेंद्र देव महिला महाविद्यालय के आशीष वचनों द्वारा हुआ । विषय विश्लेषकों के रूप में डॉक्टर पूनम तिवारी डायटीशियन डॉ राम मनोहर लोहिया हार्ड विज्ञान संस्थान लखनऊ डॉक्टर सुधी कुलश्रेष्ठ चिकित्सा मनोवैज्ञानिक डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ एवं डॉ शालिनी साहनी विचारक भारतीय दर्शक ओपनि सादिक दर्शन एवं भारतीय संस्कृति सहायक प्राचार्य विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग आरएमपी पीजी कॉलेज सीतापुर द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों की जिज्ञासा एवं समस्याओं हेतु प्रश्न उत्तर कॉल संपन्न हुआ । टेलीनॉर का सफल संचालन डॉक्टर भारती पांडे द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन मीरा नागरथ द्वारा प्रस्तुत किया गया वेबीनार के आयोजन में डॉक्टर अर्चना सक्सेना डॉ0 अर्चना आनंद एवं डॉ हितेषी सिंह का विशेष योगदान रहा ।
Leave a Reply