● तमाम वाबस्तगाने सलासिल व अक़ीदतमन्दाने औलिया-ए-कराम शरीक हो कर रूहानी फुयूज़-व-बरकात से मुस्तफीज़ हों।
●बतारीख: 19 जमादिल अव्वल सन् 1442 हिजरी मुताबिक़ 05 जनवरी सन् 2021 बरोज़ मंगल
● बाद नमाज़े फज्र कुरान ख्वानी
● 4 बजे क़ुल शरीफ बाद नमाज़े असर फातेहा खास (साहिबे सज्जादा के दौलत खाना दारूल अमान पर)
उन्नाव/सफीपुर: ग्यारह वां (11) सालाना उर्स मुक़द्दस वाक़िफ-ए- रमूज़े तसव्वुफ , मतलूब-ए- बारगाहे समदिय्यत, पैकरे इख्लासो मोहब्बत, गुले गुलज़ारे सफवियत, मअदिने इल्मो अमल, पीरे तरीक़त, हज़रत अश्शाह मतलूब सफी अलमारूफ हज़रत एज़ाज़ मोहम्मद फारूक़ी उर्फ शम्मू मियाँ सफवी निज़ामी चिश्ती अलहिर्रहमतो रिज़वान
बड़ी ही शानो शौकत के साथ मुनअक़िद हो रहा है। लेहाज़ा तमाम वाबस्तगाने सलासिल व अक़ीदतमन्दाने औलिया-ए-कराम शरीक हो कर रूहानी फुयूज़-व-बरकात से मुस्तफीज़ हों।
बतारीख: 19 जमादिल अव्वल सन् 1442 हिजरी मुताबिक़ 05 जनवरी सन् 2021 बरोज़ मंगल।
निज़ामुल औक़ात:
बाद नमाज़े फज्र कुरान ख्वानी,
10 बजे दिन जिक्रे औलिया-ए-कराम, बाद नमाज़े ज़ोहर महफिले समा, 4 बजे क़ुल शरीफ
बाद नमाज़े असर फातेहा खास ( साहिबे सज्जादा के दौलत खाना दारूल अमान पर )।
बमक़ाम: मदीनतुल औलिया क़स्ब-ए-पुरनूर सफीपुर शरीफ ज़िला उन्नाव यू0पी0, अलहिन्द।
Leave a Reply