कानपुर। शहर के घण्टाघर एक्सप्रेस रोड नयागंज हालसी रोड मे चला पालीथिन विरोधी अभियान घण्टाघर चौराहे पर फल ठेलिया वालो को व दुकानदारो को सख्त चेतावनी देकर पालीथिन इस्तेमाल न करने की हिदायत दी गई नगर निगम के अधिकारियों ने कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा से सहयोग मांगा है
इस पर एसो के अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा ने अधिकारियों को आस्वस्त करते हुए समस्त कानपुर कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन के सदस्यों की तरफ से कोई भी प्रतिबन्धित सामान का व्यापार न करने का आस्वासन दिया कोषाध्यक्ष परमानन्द राठौर ने बताया जब से सरकार ने इन सामानों को प्रतिबंधित किया है जब से सभी लोगों ने प्रतिबंधित सामान का व्यापार बन्द कर दिया है एसो ने हमेशा शासन प्रशासन को सहयोग किया है आगे भी सहयोग करते रहेंगे घण्टाघर में अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा महामंत्री विष्णु डालमिया परमानन्द राठौर टिम्मी शर्मा प्रेम गुप्ता शैलेन्द्र गौड़ गोविन्द गुप्ता गौतम अरुण पोद्दार आदि लोग मौजूद रहे
Leave a Reply