कीमती बैग वापस पाकर खिल उठा चेहरा
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇

कानपुर नगर के घंटाघर चौराहे पर ईमानदारी और तत्परता की मिसाल देखने को मिली, जब पुलिस ने ऑटो चालक की मदद से एक कस्टम अधिकारी का कीमती बैग खोजकर उन्हें सुरक्षित लौटा दिया।
दिनांक 3 फरवरी 2025 को कस्टम अधिकारी अभय त्रिपाठी, निवासी विश्व बैंक बर्रा, थाना बर्रा, कानपुर नगर, पुलिस बूथ घंटाघर पहुंचे और सूचना दी कि उनका बैग एक ऑटो में छूट गया है। बैग में एक आईफोन 16 प्रो, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,40,000 थी, ₹22,000 नकद, आईडी कार्ड और अन्य जरूरी सामान थे। इस पर हरबंश मोहाल थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रईस अहमद के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आदित्य बाजपेई, चौकी प्रभारी सुतरखाना, तथा उनकी टीम ने तुरंत बैग की तलाश शुरू की।
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर द्वारा चलाए जा रहे “त्रिनेत्र अभियान” के तहत घंटाघर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। ह्यूमेन इंटेलिजेंस के माध्यम से संबंधित ऑटो की पहचान की गई और व्यापक तलाश के बाद घंटाघर पर ही ऑटो चालक राकेश सोनी, निवासी हनुमंत विहार, नौबस्ता से संपर्क किया गया। उनकी मदद से बैग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया और कस्टम अधिकारी अभय त्रिपाठी को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।
अधिकारी अभय त्रिपाठी ने कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस और ईमानदार ऑटो चालक राकेश सोनी का हृदय से आभार व्यक्त किया और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। इस घटना ने कानपुर पुलिस की सतर्कता और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित कर दिया। आपको बता दे राकेश सोनी वहीं ऑटो चालक हैं जिन्हें कुछ दिनों पहले कानपुर जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि बनाया था
Leave a Reply