कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने, छेत्र के मसवानपुर में ऐतिहासिक चन्देल राजाओं के समय का रानी का पक्का तालाब को पर्यटन की दृष्टि से,सुंदरी करण एवं विकसित हेतु उ प्र सरकार को जिला प्रशासन के माध्यम से,22 फरवरी 2020 को दिया था।तत्पश्चात सदन का उपयोग प्रयोग कर,इसे बनवाने की, जनहित में,सदन में याचिका,2 लगाई थी । परिणाम स्वरूप अवर अभियंता उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ द्वारा, आज,मौके पर जाकर निरीक्षण कर,उसका एस्टिमेट तैयार करने हेतु,नाप नपाई पूरी की गई ।
विधायक ने कहा कि, जल्द ही,उक्त स्थान को, डेपलप करा, जनता को, पर्यटन हेतु उपलब्ध कराया जायेगा । तथा इसी प्रकार के और भी स्थलों,को जैसे सी टी आई नहर से नौरैया खेड़ा तक नहर के दोनों तरफ का सुन्दरी करण आदि चिन्हित कर, सरकार के माध्यम से करा जनता को कुछ अतिरिक्त देने का,हम सब का संकल्प है ।
Leave a Reply