उन्नाव । चिकित्सा के क्षेत्र में आज हर जगह नई नई उपलब्धियां होती जा रही हैं ऐसे में उन्नाव जिले के परिहर क्षेत्र मैं एक भव्य और तकनीकी मशीनों से युक्त चिकित्सालय का शुभारम्भ हुआ ।
परिहर में चन्द्रा हॉस्पिटल का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अशोक चंदेल ने किया साथ ही सदर विधानसभा 165 के अनिरूद्ध चंदेल भी मौजूद रहे ।
इस मौके पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर महेश चंद्र ने अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने कहा हमारे हॉस्पिटल में सभी रोगो का सफल इलाज उच्च तकनीकों से किया जाएगा । डॉक्टर विक्रम पोरवाल, डॉक्टर आई खान, डॉक्टर जी आर रहमान, डॉक्टर आमिर आदि लोग उपस्थित रहे ।
संवादाता दानिश खान…
Leave a Reply