कानपुर । कानपुर नगर में बच्चों की आकस्मिक मदद के लिए संचालित चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा मुसीबत में फंसे बच्चों की निरन्तर मदद की जा रही है जिस क्रम में कोविड-19 महामारी के कारण चाइल्डलाइन कानपुर के पास जनसामान्य की 265 कालें आईं जिसमें 195 बच्चों सहित 52 परिवारों को खाने की मदद के साथ साथ 03 बच्चे घर से भटक कर आ गए थे उनकी घर वापसी की मदद की गई जिसके साथ ही रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के पास जनसामान्य की 175 कालें आईं जिसमें 163 बच्चों सहित 82 परिवारों को खाने की मदद के साथ साथ 14 बच्चों को टिकट की मदद पहुचाकर घर वापसी का प्रबंध किया गया । 09 बच्चे जो घर से भटक कर आ गए थे उनकी घर वापसी व 02 बच्चों को आश्रय दिलाने की मदद पहुंचाई गई । जिसके साथ ही कुल चाइल्डलाइन कानपुर व रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के पास जनसामान्य की 440 कालें आईं जिसमें 358 बच्चों सहित 134 परिवारों को खाने की मदद के साथ साथ उनकी घर वापसी व आश्रय दिलाने की मदद पहुंचाई गई जिसमें रेलवे चाइल्डलाइन द्वारा कई मामलों मे बच्चों व उनके परिजनों को टिकट सहायता भी दिलवाई गईं ।
जो कि चाइल्डलाइन इण्डिया फाउडेशन एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, द्वारा संचालित एवं कानपुर शहर में जिलाधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में गठित चाइल्डलाइन सलाकार बोर्ड के दिशा निर्देश पर बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के द्वारा चाइल्डलाइन 1098 का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अभियान में चाइल्डलाइन कानपुर के उमाशंकर, प्रदीप पाठक, दिनेश सिंह, अमिता तिवारी, विनीता, रामानन्द पाठक आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply