कानपुर । पुराना शिवली रोड में चाचा भतीजा फैसन पॉइंट का उद्गाटन हुआ,जिसमें जरूरत का हर समान उपलब्ध होगा । शोरूम का उदघाटन आशु मिश्रा की माता प्रेमा देवी मिश्रा एवम् उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री संदीप पाण्डेय ने फीता काट कर किया । शोरूम के मालिक आशु मिश्रा ने बताया कि उनका शोरूम एक अलग विशेषता लिए हुए हैं । उन्होंने बताया हमने शोरूम में जो कलेक्शन रखा उसमे नगर एवम ग्रामीण की जनता की जरूरत को ध्यान में रखा गया है । हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इस आन लाइन शॉपिंग के दौर में जहां दुकानदार पतन की ओर जा रहा है । हम अपनी फर्म से ग्राहक को सामान्य मूल्य पर उचित माल ग्राहक को उपलब्ध करा कर उनको संतुष्ट कर सके ।
उन्होंने आगे कहा क्षेत्र में कोचिंग मंडी है तो इसकी वजह से कई होस्टल भी है तो हमने छात्रो का विशेष् ध्यान रखा है,ताकि छात्रों और क्षेत्र की जनता को एक छत के नीचे ही उनकी जरूरत का हर सामान मिल सके ।
Leave a Reply