कानपुर । शहर की एक छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिंदगी के सफरनामे को छोटे छोटे पत्थरों पर उकेरा है । उसने महज 11 दिन के अंदर 101 पत्थरों में इसे उकेर कर एक नया कीर्तिमान बनाया है । छात्रा ने मोदी सरकार की योजनाओं के साथ ही उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला है । इसके लिए उसने दो से 11 सेंटीमीटर तक के पत्थरों का इस्तेमाल किया।
छोटे पत्थरों पर यह चित्र छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की फाइन आर्ट्स की छात्रा हर्षिता ने बनाए हैं । प्रथमवर्ष की छात्रा हर्षिता को बचपन से पेटिंग का शौक था । इसी के चलते पिता ने उसका प्रवेश इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स में करवाया । छात्रा का कहना है कि वह पीएम मोदी के कार्यों से काफी प्रभावित है । मोदी जी के सफरनामे को दर्शाने के लिए कुछ नया करने का उस के मन मे था । जिसके बाद सड़क पर पड़े पत्थरों पर कलाकारी करने की सोची । पीएम के सफरनामे को दिखाने के लिए उसने दो से 11 सेंटीमीटर तक के पत्थरों का इस्तेमाल किया । इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की तस्वीरों के अलावा उज्जवला गैस योजना, नमामि गंगे,पुलवामा अटैक, चंद्रयान, केदारनाथ विजिट के अलावा कई बड़ी हस्तियों के साथ उनकी फोटो को प्रदर्शित किया है । जिसमें नमामि गंगे के लिए कानपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाव के जरिए गंगा के निरीक्षण की झलकियां भी हैं । साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा तो वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें भी हैं।
हर्षिता ने पत्थरों पर चित्रकारी कर उन्हे आकर्षक रूप दिया है। जिनका उपयोग लोग घर की सजावट में भी कर सकते हैं। हर्षिता की कलाकारी से उसे विभाग के शिक्षक भी गौरवान्वित महसूस कर रहे है । उनका कहना है कि यदि हर्षिता को मदद मिले तो वह स्टोन आर्ट में देश का नाम रौशन कर सकती है।
-डॉ0 लोकेश्वर सिंह
प्रोफेसर फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट
Leave a Reply