मो0 नदीम
कानपुर । इसे देश की विडम्बना कहा जाए या गरीब भोली भाली जनता की बदक़िस्मती जब भी जनता किसी नेता को ये सोचकर अपने प्रतिनिधित्व की बागडोर थमाती है कि अब यही हमारी नय्या को पार कराएंगे इनसे अच्छा अब हमें कोई भी माझी मिल ही नही सकता है लेकिन होता उल्टा है नय्या का चलना तो दूर यहां डूबने के आसार तक सामने आने लगे है जिसका जीता जागता सबूत है बीजेपी सरकार सूबे के मुखिया माननीय आदित्यनाथ योगी ने सत्ता सम्भालते ही एक शिगूफा छोड़ा था सबका साथ सबका विकास लेकिन इस विकास रूपी गंगा में डुबकी लगाते गरीब झोपड़पट्टी वासियो का सिवाए सत्यानाश के कुछ भी होता नही दिख रहा है
बताना चाहेंगे छावनी बोर्ड के अंतर्गत आने वाली लाल डिग्गी झुग्गीवासियों को पिछले पांच दिन से जल देवता ने दर्शन देने बन्द कर दिए है जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है महिलाओं और बच्चों को दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है जिसके कारण क्षेत्रवासियो में काफी रोष व्याप्त है जल संकट का कारण पता करने पर लोगो ने बताया कि छावनी बोर्ड के चेयरमैन लखन ओमर ने हमारे पूरे क्षेत्र की पाइप लाइन काटकर सप्लाई शांति नगर में कर दी है क्योंकि पहले सभी झुग्गीवासी पुरानी लाइन से पानी लेते थे ज्यादा कनेक्शन हो जाने के कारण पुरानी लाइन में प्रेशर की कमी होने लगी थी जिसके कारण लोगो ने लखन ओमर के क्षेत्र में बिछाई गई नई लाइन में कनेक्शन ले लिए थे जो शांति नगर के वासियो को काफी अखर रही थी लखन ओमर के छावनी बोर्ड में रसूख के चलते ही हमारी लाइन काटी गई है जिसकी वजह से हमे पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है लोगो का ये भी कहना है समय समय पर छावनी बोर्ड की तरफ से झुग्गी ढहाने की भी धमकी दी जाती है अगर हमारी झुग्गी तोड़ दी जाती है तो हम गरीब कहा जाएंगे अगर तोड़ना ही था तो बस्ती को आबाद क्यो होने दिया क्या हम गरीब इस देश के नागरिक नही है हमे जीने का हक नही है क्या हम विकास के पथ नही आते है क्यो हमे चुनाव के दौरान गले लगाया जाता है आखिर हम गरीबो के साथ ही ये सौतेला व्यवहार क्यो ये ऐसे दिल को झंझोड़ने वाले सवाल है जिसका जवाब शायद योगी सरकार भी ना दे पाए लेकिन सबका साथ सबका विकास का जो नारा योगी सरकार लगा रही उस पर वो कितनी खरी उतर पा रही है ये तो प्रदेश के गरीब झुग्गीवासी ही बता सकते है
*क्या कहना है चेयरमैन लखन लाल ओमर का*
पिछले पाँच दिन से पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष कर रहे लालडिग्गी झुग्गीवासियों के कष्ट से रूबरू होने के बाद जब हमने छावनी बोर्ड के चेयरमैन लखनलाल ओमर से बात की तो उनका कहना है कि पानी की लाइन को कही और शिफ्ट किया जा रहा है जिसकी वजह से लोगो को पानी की भारी किल्लत हो रही है जिसको कनेक्शन चाहिए तो छावनी बोर्ड में सम्पर्क कर सकता है वैसे तो पूरी बस्ती में अवैध कनेक्शन है चैयरमैन की बातो से लगता है जनता के उनके ऊपर लगाए गए आरोपो में कुछ तो सत्यता है एक कटु सत्य ये भी है अगर सही से जांच की जाए तो छावनी बोर्ड के आठो वार्डो में आधे से ज्यादा कनेक्शन अवैध कनेक्शन पाए जाएंगे फिर झुग्गीवासियों पर ही क्यो कूटनीति
बहरहाल मामला कुछ भी हो अगर जल्द ही लाल डिग्गी झुग्गीवासियों पर पानी को लेकर जो संकट के बादल मंडरा रहे है उसका समाधान छावनी बोर्ड के अधिकारियों ने ना निकाला तो सबका साथ सबका विकास मात्र शिगूफा ही बनकर रह जाएगा
Leave a Reply