कानपुर । कोरोना वायरस से हो रही मौतों को लेकर कानपुर नगर समेत पूरे भारत में हाहाकार मचा है चीन से फैले इस लाइलाज महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है । इस वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में हफ्ते में 3 दिनों का लॉक डाउन किया है । जिस कारण आज पूरे नगर में हर ओर सन्नाटा पसरा रहा । नगर की जनता कोरोना से बचाव के कारण अपने घरों से नहीं निकल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर जनता में कोरोना से हो रही मौतों का भय व्याप्त है । शुक्रवार रात 8 बजे शुरू हुआ लॉक डाउन अब मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा जिसके कारण नगर की जनता मंगलवार सुबह 7 बजे तक अपने घरों में ही रहेंगे और इसका पालन करेंगे,ताकि खतरनाक कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।
लॉक डाउन के तहत लोगों से अपील की गई है कि वे स्वेक्षा से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहे ।
Leave a Reply