शावेज़ आलम
कानपुर । वार्ड 96 के पार्षद पुत्र पर क्षेत्रीय जनता ने दस हजार लेकर काम ना कराने का आरोप लगाया है ।
कहते है जनता त्रस्त अधिकारियो की मनमानी से नेता कमाऊ नीति में मस्त चन्दा लेकर जेबे भरने से
मामला कुछ इस प्रकार है जाजमऊ के दीदार बस्ती में महीनों से सीवर भराव की समस्या है । वहां के लोगो का घर से निकलना मुसीबत बना हुआ है । मर्द तो किसी तरह निकल जाते वहीं महिलाएं और बच्चों को निकलने में हो रही हैं मुसीबत
क्षेत्रीय लोग बराबर इस समस्या से क्षेत्रीय पार्षद से अवगत करा रहे हैं । समस्या लम्बी खींच जाने के कारण क्षेत्रीय लोगो के अनुसार पार्षद पुत्र मो. अबरार ने समस्सया के समाधान के लिए क्षेत्रीय लोगो से दस हजार ₹ ले लिए फिर भी समस्सया का समाधान नही हुआ ।
क्षेत्रीय लोगो का आरोप है पार्षद पुत्र ने अधिकारियो या कर्मचारियों से काम कराने के नाम पर ₹ लिया जब ये बात मीडिया के सामने आई तो आरोपकर्ता को पार्षद ने अपने ऑफिस बुलाकर बयान पलटने को कहा और तुरंत समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया ।
तब आरोप कर्ताओ ने बयान पलटने की न मानते हुए कहा सही है दस हजार लेने की बात वही पार्षद इस बात को नकारते रहे । ऐसे में कब शर्म आएगी सम्बंधित अधिकरियो, कर्मचारियों और क्षेत्रय पार्षद को जनता सम्सस्याओ में घिर कर मजबूर हो रही रिश्वत देकर भी काम न होने व क्षेत्र में फैली गंदगी से सरकार के स्वच्छता मिशन को क्षेत्रीय अधिकारी दिखा रहे ठेंगा ।
Leave a Reply