कानपुर । सरकार द्वारा जनहित के कार्य रोके जाने से दुखी हो कर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा हालसी रोड पानी की टंकी पर 6 लोगो के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया गया । विधायक ने धरने के माध्यम से सरकार एवं अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया । धरने के दौरान अमिताभ बाजपेई ने कहा हालसी रोड पानी की टंकी गंगा बैराज से 08 जुलाई को जोड़ दी गई थी किंतु अभी तक वहाँ पानी की आपूर्ति चालू नहीं हुई है । उन्होंने मांग की मेरी विधानसभा की गणेश शंकर पार्क फीलखाना, मालवीय पार्क,कैनाल रोड,बांसमंडी आदि टंकीयों को जलनिगम द्वारा गैप पूरे कर जोड़ा जाये । हालसी रोड पानी की टंकी की सप्लाई गंगा बैराज लाईन से जोड़ी जाये ।
अन्यथा की स्तिथि में उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा आगे अनिश्चित कालीन हठयोग धरना दिया जाएगा ।धरने में प्रमुख रूप से पार्षद अनुज गुप्ता,अभिषेक गुप्ता मोनू,अमित मेहरोत्रा बबलू,उमर शरीफ एवं पूर्व पार्षद सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply