
दानिश खान
कानपुर । कुल हिंद इस्लामिक इल्मी अकादमी के अध्यक्ष मुफ्ती इकबाल अहमद कासमी ने आज एक प्रेस वार्ता अपने कार्यालय रजवी रोड स्थित में की । जिसका मकसद रमजान की कद्र और उसका एहतराम पर रही और अल शरिया हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया । जिसमें मौलाना ने बताया के रमजान आने वाले हैं रमजान में हर मुसलमान को रोजा रखना चाहिए तरावीह अदा करनी चाहिए, क़ुरान मजीद पढ़ना चाहिए और खूब गरीबों, अनाथो विधवाओं और मानवता की सेवा करनी चाहिए । इसी कड़ी में मौलाना ने बताया के रमजान में लोगों को रोजा रखने में तरावी पढ़ने और औरतों के दिगर मसाइल में कोई भी दिक्कत आती है तो इन नंबरों पर फोन करके मुफ्ती और उलमाओं से उसके मसाएल जान सकती है,,, लाउडस्पीकर को लेकर उलमा ने बताया किसका गलत इस्तेमाल ना किया जाए । लाउडस्पीकर को धीमी आवाज में बजाएं और जितनी जरूरत हो उतने ही बजाएं ताकि दूसरे लोगों की नींद या और दीगर चीजों में दिक्कतें ना पेश आएं, अल शरिया हेल्पलाइन के नंबर इस प्रकार हैं मौलाना मुफ्ती बाल अहमद कासमी 945 012 093 7 मौलाना खलील अहमद मज़हरी 988 937 09 78 मौलाना मुफ्ती इजहार मुकर्रम कासमी 96 96 314 272 मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मिफहता कासमी 914 059 6695 है प्रेस वार्ता में उपस्थित वह मुफ्ती इकबाल अहमद कासमी मौलाना खलील अहमद मजा हीरी मुफ्ती अब्दुल रशीद कासमी मौलाना अमीन उल हक अब्दुल्ला कासमी मुफ्ती मोहम्मद दानिश कासमी मुक्तिधाम मुकर्रम कासमी अजीजुर रहमान कासमी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Leave a Reply