कईं ऐसे संभ्रात परिवार थे जो लंच पेकेट नहीं पसंद कर रहे थे कहते कि हम खाना बना कर खा सकते बस राशन मिल जाए । इसी कडी मे सभी को आटा चावल आलू वगेरह उपलब्ध कराया गया ।
शावेज़ आलम
कानपुर । घंटाघर चौराहा पर जरूरतमंदों के लिए सी ओ कलक्टर गंज श्वेता यादव व इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल सतीश कुमार सिंह एवं संजीव दीक्षित के साथ मिलकर लखनपुर निवासी गुलशन आनन्द प्रेम आनन्द कृष्णा आनंद उदित कुणाल प्राची अनुराधा दीक्षित पी के शुक्ला ने घंटा घऱ से राशन देने की शुरुआत की जो हरबंस मोहाल सीता राम मोहाल कुली बाजार जी टी रोड आदि विभिन्न एरीयो मे 400 लोगों को वितरण किया .गुलशन आनन्द ने बताया कि हमारे परिवार के सभी लोगों ने प्रशासन के सहयोग से लॉक डाउन चलते हुए जो परिवार जरूरतमंद थे को खाद्य सामग्री दी और श्वेता यादव जी संजीव दीक्षित जी के सोशल डिस्टेंस के नियमों का ध्यान देते राशन वितरण कराया मुख़्य रूप से कलेक्टर गंज क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव थाना हरवंश मोहाल के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह एल आई यू संजीव दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply