कानपुर । कोरोना का संकट खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं और ना ही इसकी कोई वैक्सीन अब तक बाजार में उपलब्ध हो पाई है ऐसे में खुद को सुरक्षित रखना ही एकमात्र विकल्प नजर आता है विशेषज्ञों की मानें तो अब हमें इस महामारी के साथ ही जीना होगा और इससे लड़ने के लिए खुद को तैयार रखना होगा इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए महिला व्यापारियों ने बाजारों में कार्टून करैक्टर मास्क उतार कर एक कदम और बढ़ा दिया है ।
व्यापारी महिला मिथलेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हमारे कोरोना वारियर्स को मास्क की आपूर्ति कराने के लिए हम महिलाओं ने अपने अपने घरों में मास्क बनाकर इसकी शुरुआत की थी और तब यह हमारा राष्ट्र धर्म था इसी बीच केंद्र एवं राज्य सरकार ने अपनी गाइडलाइंस में कोरोना से बचाव हेतु बच्चों बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखने की अपील की ।
लाकडाउन के चलते हम व्यापारी महिलाओं के सामने अपने परिवार के भरण-पोषण का भी धर्म संकट था और सरकार की इस अपील को हम महिला कामगारों ने एक अवसर के रूप में अपना लिया
टीवी में प्रधानमंत्री मोदी जी को गमछा बांधे देख बुजुर्गों ने गमछा बांधना शुरू कर दिया लेकिन महिलाओं और बच्चों के लिए यह आसान ना था तो हम कामगार महिलाओं ने रंग-बिरंगे फैशनेबल मास्क बनाकर इसे फैशन से जोड़ते हुए महिलाओं को मास्क के प्रति जागरूक करने का काम किया जिससे हमें चार पैसे की आवक भी हुई ।
अब जब अनलॉक 1.0 लागू हो चुका है जिंदगी की गाड़ी अपने पटरी पर रफ्तार भरने को तैयार है ऐसे में हमें अपने बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है जिसे ध्यान में रखते हुए अब हमने बाजारों में कार्टून करैक्टर मास्क उतारने का फैसला किया है जिससे बच्चों में भी मास्क पहनने का क्रेज बना रहे और वे इस बीमारी से भी बचे रह सकें
Leave a Reply