
कानपुर । शहर में बीते दिन बुधवार को नई सड़क स्थित गिरजाघर के समीप आर्यनगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेयी के संरक्षण में चलने वाली नगर की संस्था जिया ए नबी_फाउंडेशन के तत्वाधान में थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के जीवन को बचाने के लिए संस्था के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के अलावा जनता के भी द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान किया गया। इस दौरान संस्था ने स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन कराया जिसमें आंखों की जांच के साथ-साथ ब्लड प्रेशर आदि की भी निशुल्क जांच करने के साथ दवा भी दी गई।
नई सड़क पर सामाजिक संस्था
जिया ए नबी_फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में जो भी युवक रक्तदान करवा रहा था अगर उससे पूछा जाता था तो वह एक ही बात कहते थे कि वह अपने आका की शान में यह रक्तदान कर रहे हैं और उनका उद्देश्य किसी भी व्यक्ति को नया जीवन देना है चाहे वह हिंदू हो मुस्लिम को अथवा इसी हो उससे उन्हें कोई मतलब नहीं सिर्फ उनका उद्देश्य अपने खून से किसी जरूरतमंद की जान बचाना है।
संरक्षक हाजी जियाउल हक (हाजी जिया) की जानिब से जश्नेईदए_मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर गिरजाघर नई सड़क पर एक विशाल रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 100 से ज्यादा आशिक-ए-नबी ने रक्तदान किया वा हजारों की तादाद में लोगों का फ्री चेकअप किया गया वा लोगों को फ्री दवाये वा फ्री जाँचे की गयी, कैम्प में जिया-ए-नबी फाउंडेशन के अध्यक्ष नईम बरकाती, महामंत्री चाँद खान वा उपाध्यक्ष शालू बरकाती द्वारा सैकड़ो मरीजों को मुफ्त चश्मे बाँटे गये, इस दौरान इमरान अहमद, हुजैफा रहमान, सलमान खुर्शीद, शादाब अंसारी, हसीब अहमद, फैज सोनू, अब्दुल माबूद, रफी अहमद, मोनीष महबूब, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Leave a Reply