पूर्व मे हुई कई चोरियों का क़िया ख़ुलासा
ज़ी.आर.पी.इंस्पेक्टर राममोहन राय का गुडवर्क लगातार जारी
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । अकसर देखा जाता हैं की स्टेशन पर प्लेट फार्म ख़ाली न होने सिग्नल न मिलने या अन्य कीसी कारण पर गाड़ियों क़ो स्टेशन सें पहले आउटर पर रोक लिया जाता हैं कु़छ समय के लिए इसी का फ़ायदा उठाकर ये दोनो शातिर चोर घटना क़ो अंजाम देते थे । आज चढे ज़ी.आर.पी के हत्थे कानपुर सेंट्रल रेलवे मे ज़ी.आर.पी. पुलिस ने आज दो शातिर चोरो को पकड़ कर पूर्व मे हुई कई चोरिया खोलने का दावा किया और बताया ये दोनों बहुत पुराने व शातिर चोर है आउटर पर खड़ी हो जाने वाली गाड़ियों में चढ़कर सामान चोरी कर लेते थे और मौका पड़ने पर छीन भी लेते थे । यह जानकारी पत्रकारों से वार्ता करते हुए जी.आर.पी. क्षेत्राधिकारी कमरुल हसन खां ने दी । उन्होंने बताया कि कैलाश चौहान जेल से छूटकर आया था । आते ही फिर ट्रेनों में चोरी की वारदात करने लगा । क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनो अभियुक्तो के पास से 20000 हजार रुपया,ज्वेलरी का सामान व साथ में 300 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है इन चोरो पर गैंगस्टर कार्यवाही की जाएगी । अपराधी कैलाश चौहान पर पहले से 36 आपराधिक मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है ।
Leave a Reply