◆ निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा करने से ईश्वर आप की जरुर मदद करता है
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया सदस्य व समाज सेवी के सदस्य श्री ओम द्विवेदी मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे,मालरोड के पास कार से टकराने पर वह दो फुट ऊपर उछल कर फुटपाथ पर गिर पड़े, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटर साइकिल से कार इतनी तेजी से टकराई थी, हम सबके होश उड़ गये, लेकिन सर पर हेलमेट लगा होने के कारण सर पर चोट नही आई,आनन फानन पास के नर्सिंग होम ले गये,जहां पर सीने का एक्सरे कराने पर सीने पर फैक्चर की बात कही, यह जानकारी एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा व सदस्य सनी जायसवाल को हुई तो उन्होंने उनके घर जाकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी किया। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सदस्य ओम द्विवेदी ने कहा कि लाक डाउन के दौरान अपनी जान की परवाह न करके समाज के गरीबों,असहाय व जरूरतमंदों की मदद करने के कारण ही आज ईश्वर ने हमको नई जिंदगी दिया है ।
जाके राखो साइया,मार सके न कोई आज यह बात बिल्कुल सच साबित हुई है । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव, डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल, हिमांशु द्विवेदी, चतुर्भुज मोहन आदि ने जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना किया व कहा कि अगर आप निस्वार्थ भावना से किसी की मदद करते हैं,तो निश्चित रूप से ईश्वर आप की रक्षा करता है ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया का यह मुख्य उद्देश्य भी है कि मानव सेवा ही ईश्वर पूजा है ।
Leave a Reply