कानपुर । शासन के आदेश के बाद कमिश्नर कानपुर ने सभी डीएम को शासनादेश के अनुरूप हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को तहसील दिवस आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं । यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी तहसीलों में तहसील दिवस ठीक से शुरू हो गया है, आयुक्त ने बिलहौर तहसील का औचक दौरा किया और तहसील दिवस की समीक्षा की और तहसील दिवस में आने वाले लोगों से भी बातचीत की ।
तहसील दिवस में नगर मजिस्ट्रेट , एसडीएम बिल्हौर, सीओ बिल्हौर, तहसीलदार बिल्हौर मौजूद रहे.आयुक्त ने डीएम को निर्देश दिया कि वे तहसील दिवसों से उपरोक्त अधिकारियों को उनके अनधिकृत अनुपस्थिति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करें और उचित कार्रवाई करें और अगले एक सप्ताह में आयुक्त को कृत कारवाई से अवगत करें । साथ ही निस्तारण की एक प्रति आवेदक/शिकायतकर्ता को भी उसके पते पर भिजवाने के लिए ताकि वह अपनी शिकायत/आवेदन पर की गई कार्रवाई से अवगत हो सके।
Leave a Reply