कानपुर । 2021ओ0बी0सी जाति गत जन गणना कराये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष देवी प्रसाद निषाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कोरोना महामारी के चलते पूरे एहतियात के साथ एक सम्बोधित ज्ञापन प्रधानमंत्री व राष्ट्र पति को जिलाधिकारी के अधीनस्थ मजिस्ट्रेट को दिया गया । दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि सत्र 2021 में भारत वर्ष की सामान्य जनगणना प्रस्तावित है, उक्त जनगणना फार्म में जाति वर्ग का कालम भी बनाया जाये उसमे सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति एवं अल्प संख्यक वर्ग की अलग अलग गणना की जाये तथा जनगणना के उपरांत सभी वर्गों के जातिगत सार्वजनिक किये जाये समस्त देश वासियों के जनभावना एवं जनहित को दृष्टि गत रखते हुए जातिगत जनगणना की जाये।ज्ञापन देने वालो में मुकेश कश्यप एड0 अरविंद निषाद एड0अमित वर्मा प्रेमनाथ निषाद एड0 ओमप्रकाश शर्मा,अमित कटियार उत्तम गोड़िया अशोक यादव उपस्थित रहे ।
Leave a Reply